रिपोर्ट
जेपी रावत
बरेली संदेश महल समाचार
अनूठी मुहिम ने दाम दारू दावत का बहिष्कार कर दामिनी ने प्रत्याशियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। इनका कहना है कि उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावशाली हथकंडा दावेदार शराब और पैसा बांटने को मानते हैं।

यह खेल अब नहीं चलेगा। बांकेगंज के खैरताली गांव की महिलाओं ने इसका ऐलान किया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली की पंचायत ग्रंट नंबर 11 के मजरा खैरताली की महिलाओं ने शराब बांटने वाले दावेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।आधी आबादी ने एलान कर दिया कि उनका वोट न दारू से बिकेगा, दावतों से और न पैसे से।
ग्राम पंचायत खैरताली की महिलाओं में गंगा देवी,लीलावती,आशा देवी,धन देवी,रजनी सिंह, सुमन देवी,क्रांति देवी,उर्मिला देवी,सरोज देवी, राजेश्वरी देवी, प्रेमा देवी आदि ने नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया खत्म होने के बाद अनूठी मुहिम छेड़ी है। उन्होंने आपस में चर्चा करते हुए कहा कि प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के दौरान उम्मीदवार वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावशाली हथकंडा दावेदार शराब और पैसा बांटने को मानते हैं। इसी के विरोध में महिलाओं का गुस्सा फूटा है। उन्होंने शराब और पैसों से वोट खरीदने वाले दावेदारों का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। आधी आबादी ने गांव में भ्रमण कर पुरुषों और युवाओं से अपील की है कि वे भी ऐसे प्रत्याशियों का बहिष्कार करें।