दिनदहाड़े रामनगर की युवती के बैग से दो लाख रुपये पार -17 फरवरी को होनी है शादी

रिपोर्ट/- जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार

दिनदहाड़े दो लाख रुपये पार होने के बाद सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो दो संदिग्ध महिलाएं दिखी हैं। केस दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी अनुसार जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर क्षेत्र के धमेड़ी मोहल्ला निवासी ज्योति ने बताया कि 17 फरवरी को उसकी शादी होनी है। शादी की खरीदारी के लिए अपनी मां कृष्णावती के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र की इंदिरा मार्केट स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा से दो लाख रुपये निकाले। बाद रुपयों को प्लास्टिक की थैली में स्कूल बैग में रख लिया।पीड़िता पासबुक को प्रिंट कराकर पैदल ही बस स्टेशन तक पहुंची। यहां से बस से रामनगर पहुंच गईं। घर पहुंचकर बैग खोला तो दो लाख रुपये गायब मिले। आननफानन में युवती फिर बाराबंकी पहुंची। सूचना मिलने के बाद पुलिस बैंक पहुंच गई।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो स्पष्ट हुआ कि ज्योति करीब 12 बजे बैंक पहुंची। करीब 17 मिनट बाद ही दो युवतियां मास्क व टोपी लगाकर आईं और बैंक के अंदर बैठ गईं। 11:47 बजे जब ज्योति बैंक से निकली तो दोनों युवतियां भी पीछे लग गईं। आशंका है कि बस में चढ़ने से बैठने के दौरान ही इन युवतियों ने बैग से रकम गायब कर दी। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि केस दर्ज पड़ताल की जा रही है।

error: Content is protected !!