दिन में प्रेमिका से कोर्ट मैरेज रात में दूसरी लड़की से रचाया ब्याह
गोरखपुर संदेश महल समाचार
गोरखपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक युवक ने एक ही दिन में दो शादियां कर लीं।? दिन में अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरेज की और रात में घरवालों के दबाव में आकर दूसरी लड़की से ब्याह रचा लिया।
पर कहानी यहीं खत्म नहीं हुई… दो दिन बाद जब प्रेमिका को दूसरी शादी की खबर मिली, तो वह सीधे उसके घर पहुंच गई? लेकिन वहां जो हुआ, वो दिल दहला देने वाला था!! युवक के घरवालों ने उसकी बात सुनने के बजाय उल्टा उस पर लांछन लगाना शुरू कर दिया? उसे घर से धक्के मारकर निकाल दिया।
युवती का आरोप है कि वह और युवक चार साल से रिलेशनशिप में थे? मंदिर में शादी भी कर चुके थे और लिव-इन में रह रहे थे।लेकिन जब घरवालों ने दूसरी शादी तय कर दी, तो युवक ने उसे बहलाया, कोर्ट मैरेज कर ली, और फिर धोखा दे दिया?
सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि युवती ने दो बार गर्भपात कराया था और एक बार तो उसने एक बच्चे को जन्म भी दिया? लेकिन युवक ने वो बच्चा नर्स को सौंप दिया। अब युवती को ये तक नहीं पता कि उसका बच्चा कहां है?
शिकायत के बाद एसपी नॉर्थ ने पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं और दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।अब देखना ये है कि इस लड़के का सच कब और कैसे सामने आएगा?