दुगाना गांव की प्रतीक्षा त्रिपाठी ने एसडीएम बनकर रोशन किया जिले का नाम

अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल

जनपद की लहरपुर तहसील के अन्तर्गत सकरन थाना क्षेत्र के दुगाना गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक रामप्रसाद की सबसे छोटी बेटी प्रतीक्षा त्रिपाठी का चयन एसडीएम पद पर होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है पांच बहनों व दो भाइयों में सबसे छोटी प्रतीक्षा ने कक्षा एक से आठ तक की पढाई अपने पिता के विद्यालय श्री चन्द्रभाल सरस्वती शिशु मंदिर दुगाना में की उसके बाद हाई स्कूल जुगुल किशोर इंटर कालेज लहरपुर से किया तथा इंटर बाल निकुंज इंटर कालेज लखनऊ से किया बीएससी सेक्रेट हार्ड डिग्री कालेज सीतापुर से की बीएससी में टाप होने के कारण वर्ष 2016 में तत्कालीन राष्ट्पति रामनाइक ने गोल्डमेडल देकर प्रतीक्षा को सम्मानित किया था एएमएससी फरूखाबाद से की थी उसके बाद वर्ष 2020 में इनका चयन आरएफओ के पद पर हो गया था लेकिन उन्होने अपनी पढाई व तैय्यारी जारी रखी शुक्रवार को घोषित परिणाम में प्रतीक्षा का चयन एसडीएम पद पर हुआ जिसमें इन्होने 20 वीं रैंक हासिल की प्रतीक्षा अपनी इस सफलता के पीछे अपने माता पिता मित्र मधुसूदन गुप्ता व टीचर कुमार अमित का
श्रेय देती है प्रतीक्षा के एसडीएम पद पर चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।

error: Content is protected !!