रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
बाराबंकी संदेश महल समाचार
कमरे में एक विवाहिता का शव छत के छल्ले में दुपट्टे से लटका मिला।शाम खेत में काम कर परिजन लौटे तो घर में यह नजारा देख दंग रह गए। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज के लिए विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है पुलिस को तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पति व सास-ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के नसीनगर गांव की है।
यहां के निवासी सोनू का विवाह सात माह पहले 15 मई को फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के कटघरा निवासी जगदीश प्रसाद की बेटी अनीता से हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद ही विवाद होने पर अनीता मायके में जाकर रहने लगी। हालांकि गर्भवती होने के कारण अनीता सात दिन पहले मायके से अपनी ससुराल आई थी।
गुरुवार की शाम छत से उसका लव लटके होने की सूचना पर पहुंची मां मंजू देवी ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। उसने बताया कि सात माह पहले हिंदू रीतिरिवाज के साथ अपनी बेटी अनीता की शादी की थी। हैसियत के मुताबिक घर-गृहस्थी का सामान भी दिया था। इसके बाद भी ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान करते थे।
इसको लेकर बेटी मायके में रहती थी। अभी एक सप्ताह पहले वह ससुराल आई थी। जिसकी पति ने सास-ससुर के साथ मिलकर हत्या कर दी। इस पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार केशव प्रताप सिंह व वरिष्ठ उप निरीक्षक अमर बहादुर सिंह ने विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं पति पति सोनू कुमार, ससुर राजकुमार व सास राजकुमारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है। जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।