रिपोर्ट
प्रवीन कुमार / हिमांशु यादव
संदेश महल समाचार
आगरा फतेहाबाद संदेश महल समाचार
थाना निबोहरा के अंतर्गत गुरुवार की शाय सडक दुर्घटना मे घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
नेहरेकापुरा निबोहरा निवासी 25वर्षीय पत्रकार शिशुपाल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह विगत गुरुवार को बाइक से फतेहाबाद आया था।बापिसी मे फतेहाबाद निबोहरा मार्ग पर ठेका चौराहे के पास टैक्टर ने टक्कर मार दी।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवा दिया गया।उपचार के दौरान पत्रकार शिशुपाल की शुक्रवार को मौत हो गई।मृतक के दो बेटी और एक बेटा है।पूरे परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। परिवारिजनो का रो रो कर बुरा हाल है थाना निबोहरा मे मृतक के भाई सुनील कुमार के द्वारा टैक्टर चालक के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया गया है।पुलिस ने शव को शवविच्छेदन गृह आगरा भिजवाया है।आपको बता दे शिशुपाल काफी दिनो से पत्रकारिता करते आ रहे थे मौत की खबर सुनते ही सभी पत्रकारो में शोंक की लहर दौड गई।