हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क़ुरावली बीते सोमवार को जैथरा मोड़ के सामने सड़क दुर्घटना में महिला की मौत के बाद हाईवे पर स्कॉर्पियो गाड़ी की तोड़फोड़ करने तथा जाम लगाने वाले 150 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। बीते सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र में जैथरा मोड़ के सामने सड़क दुर्घटना के दौरान ग्राम अशोकपुर खटकानी निवासी 40 वर्षीय महिला रानी पत्नी उमेश चंद्र की मौत हो गई थी। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जीटी रोड के हाईवे पर दोनों तरफ लकड़ी टायर डालकर हाईवे जाम कर दिया था। पुलिस द्वारा समझाए जाने पर लोग उठे थे। जिसके बाद मृतका के परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा लाठी-डंडों से जाम में फंसी प्राइवेट स्कॉर्पियो गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए थे तथा जीटी रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी जिससे यात्री परेशान हो गए थे। भीड़ की उग्रता को देखकर चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई थी। तथा लोगों में आतंक का माहौल बन गया था। थाना पुलिस को बिछवा,औंछा का फोर्स बुलाना पड़ा था। कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह ने मामले की जांच करते हुए 150 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया। वीडियो के आधार पर की जा रही जांच क़ुरावली क्राइम इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह का कहना है कि जाम के दौरान मौके के अगल-बगल के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है इसके साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा बनाई गई वीडियो के आधार पर जाम लगाने वालों की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे।