रिपोर्ट/- ठाकुर प्रसाद पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार पत्र
विकास खंड पिसावा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है। नौनिहालों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सभी आदेश विद्यालयों के लिए हवा हवाई साबित हो रहे हैं।
संदेश महल की पड़ताल में कुछ पहलू नजर आए जिसमें बात करते हैं।विद्यालय प्रेमपुर में 7:50 पर विद्यालय में ताला बंद मिला। ग्रामीणों से रूबरू विद्यालय व्यवस्था पर बात की गई तो उनके अनुसार विद्यालय में अध्यापक 8:00 बजे के बाद विद्यालय पहुंचते हैं। जबकि बच्चे समय से दाखिल हो जाते हैं।
रसोईया विद्यालय पहुंच जाती है। मजे की बात तो यह है कि विद्यालय सहायक अध्यापक 8:00 बज कर 20 मिनट पर फोर व्हीलर गाड़ी से पहुंचते हैं। विद्यालय विद्यालय में 9 टीचरों का स्टाफ है मौके पर 4 टीचर ही उपस्थित मिले।सर्व शिक्षा अभियान को ठेंगा दिखाते हुए प्रेमपुर विद्यालय के टीचरों का देर से आना जल्दी जाना प्रतिदिन का रूटीन बन गया है।