देश सेवा की जज्बा लिए एनसीसी कैडेट्स अनुशासन में रहते हुए किया परेड

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

नौजवानों ने देश सेवा की भावनाओं से ओतप्रोत करने तथा देशभक्ति का रग रग में जज्बा बनाने के लिए हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज खलीलाबाद के प्रांगण में सेट करो युवा छात्रों का ग्रुप एनसीसी कैरेट द्वारा गोरखा रिक्रूटमेंट से आए हुए एनसीसी कैडेट अधिकारियों के सानिध्य में 4 घंटे का प्रेड किया गया यह होनहार बच्चे देश सेवा की सपनों को अपने मन में सजे हुए पूरी तरह से अनुशासन में रहते हुए परेड ग्राउंड में प्रेड किए तथा परेड समाप्त होने पर राष्ट्रगान करते हुए भारत माता की जय भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ अपने अधिकारियों के बीच उनके आदेश पर परेड कार्यक्रम को समापन किया गया इस अवसर पर एनसीसी कैडेट के कमांडेंट चंद्र प्रकाश त्रिपाठी तथा गोरखा रिक्रूटमेंट से दो आए हुए रिक्रूटमेंट जवान उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!