रिपोर्ट
जेपी रावत
गोरखपुर संदेश महल समाचार
सेमना नंबर दो में शादी का झांसा देकर शाहपुर की 23 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। आरोप है कि युवक ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देते हुए वीडियो भी बनाया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार और संबंध बनाए। पुलिस ने तहरीर आने पर दो युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुर निवासी एक युवती का गुलरिहा के सेमरा नंबर दो निवासी एक युवक से प्रेम संबंध था। आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए तीन दोस्तों के साथ दुष्कर्म किया।
हर बार वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। रविवार को भी उसने दुष्कर्म किया और मारपीट कर भगा दिया। बोला कि यदि इस बात की जानकारी किसी को दी तो वीडियो वायरल कर तुम्हें बदनाम कर दूंगा। पुलिस आरोपों के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर विनोद अग्निहोत्री ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।