दोस्त की शादी में गया मां से किया सुबह आने का वादा सुबह जगने से पहले काट दिया गला

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

मैनपुरी नरसंहार: दोस्त के कहने पर रुक गया था दीपक, मां ने डांटा तो बोला सुबह आ जाऊंगा; जगने से पहले काट डाला

जनपद मैनपुरी में नरसहांर फिरोजाबाद का रहने वाला दीपक दोस्त के कहने पर उसके घर रुक गया था। रुकने पर मां ने डांटा तो बोला सुबह आ जाऊंगा। सुबह जगने से पहले उसकी हत्या कर दी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में नरसहांर में भुल्लन के दोस्त दीपक की भी हत्या कर दी गई। दीपक फिरोजाबाद का रहने वाला था। दोस्त के बुलाने पर उसके यहां शादी समारोह में भाग लेने पहुंचा था। दीपक का शव शनिवार शाम फिरोजाबाद लाया गया तो घर में चीख पुकार मच गई। आईटीआई प्रशिक्षण काल में तीन साल पहले दोस्त बने मैनपुरी निवासी भुल्लन के घर गया दीपक भी कातिलाना हमले का शिकार हो गया। शनिवार की शाम को दीपक का शव घर पहुंचते ही परिजन बिलख पड़े। गमगीन माहौल में देर शाम को दीपक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

error: Content is protected !!