दौड़ा पड़ने से अज्ञात युवक की मौत

 

रिपोर्ट मो. आसिफ
मैनपुरी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी में आम बीनते समय एक अज्ञात युवक की दौड़ा पड़ने पर उसकी मौत हो गई है।
गौरतलब हो कि मामला घिरोर करहल रोड का है।तहसील घिरोर से लगभग 1 किलो मीटर दूर रेल की पटरी के पास आम के पेड़ के नीचे एक युवक आम बीन रहा था आम बीनते दौरान युवक को दौड़ा पड़ गया और खेत में बनी पानी की क्यारी में गिर गया खेत में काम कर रहे लोगों ने देखा की एक युवक पड़ा बेहोशी की हालत में पड़ा है तो उन्होंने 112 पर सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस 112 ने युवक को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घिरोर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरन युवक ने दम तोड़ दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज है।

error: Content is protected !!