धनघटा बार एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ता लाल शरण सिंह बने अध्यक्ष

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

धनघटा तहसील में मंगलवार को बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 60 मत पड़े इसमें से 34 वोट अधिवक्ता लालशरण सिंह को वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अधिवक्ता हनुमान प्रसाद चौधरी को 18 वोट मिला जबकि 01मत नोटा समेत अधिवक्ता अरविंद सिंह को 7 मिले। अन्य सभी पद पर मत नही पड़े जो निर्विरोध चुने गए। इसी क्रम में उपाध्यक्ष दुर्विजय चौहान, मंत्री भीम राय, कोषाध्यक्ष अभिमन्यू चुने गये

error: Content is protected !!