धारदार हथियार से गोदकर युवक की हत्या वजह की पड़ताल में जुटी पुलिस

अशोक अवस्थी लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर में घर के अंदर घुसकर अज्ञात हमलावरों ने युवक की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी। हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। क्योंकि जिस कमरे के बाहर इस वारदात को अंजाम दिया गया, वहां उसकी पत्नी भी साथ थी। इस घटना की उसे भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस सभी पॉइंट पर जांच पड़ताल कर रही है। साथ ही अवैध संबंधों में हत्या की आशंका के पॉइंट पर भी जांच हो रही है।


बांके और चाकू से हुई हत्या

वारदात लहरपुर कोतवाली इलाके की है। यहां के मोहल्ला कटरा में गुरुवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर युवक की चाकू और बांके से गोदकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक, 35 वर्षीय शोभित बाजपेई बेटा धर्म रथ बाजपेई अपनी पत्नी के साथ घर की छत पर बने कमरे में सो रहे थे। देर रात अज्ञात हमलावर घर की छत पर सीढ़ी लगाकर अंदर पहुंचे। शोभित को इसकी आहट लगी तो वह कमरे के बाहर पहुंचा तो अज्ञात हमलावरों ने उन पर चाकू और बांके से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर नीचे लेटा भाई ऊपर की ओर दौड़ा देखा तो शोभित लहूलुहान हालत में पड़े थे। इस दौरान घर में अन्य परिजन सोते रहे। हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। छोटा भाई घायल शोभित को लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना सूचना पर एसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिवार वालों का कहना है कि चोरी करने के इरादे से कुछ चोर घर में घुसे थे। शोभित के जगने पर उसकी हत्या कर दी। इंस्पेक्टर आलोक त्रिपाठी का कहना है कि जांच की जा रही है।घटना का खुलासा जल्द किया जाएगा।

error: Content is protected !!