धारा 138 एन0आई0 एक्ट की वादों हेतु आयोजित होगी विशेष लोक अदालत

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,सन्देश महल समाचार

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार दिनांक 26, 27, 28 एवं 29 सितम्बर 2022 को धारा 138 एन0आई0 एक्ट के अन्तर्गत लंबित वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर संत कबीर नगर में जनपद न्यायाधीश लक्ष्मीकांत शुक्ल की अध्यक्षता में किया जाएगा।उन्होंने बताया है कि विशेष लोक अदालत में ऐसे मामलों का निस्तारण किया जाएगा जो धारा 138 एन0आई0 एक्ट से संबंधित होंगे। जिले में इस प्रकार के मामले मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज सीनियर डिवीजन, सिविल जज जूनियर डिविजन, न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज जूनियर डिवीजन एफटीसी द्वितीय की कोर्ट में ही लंबित हैं। पक्षकार स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित आकर न्यायालय के माध्यम से सुलह समझौता कर अपने मामलों का निस्तारण करा सकें।

error: Content is protected !!