धूप से बचाव की तैयारी के साथ आए अयोध्या, राम मंदिर ट्रस्ट की श्रद्धालुओं से अपील

शिवम मिश्रा, संदेश महल, बाराबंकी।

 

रामनवमी मेले को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं से गर्मी से बचाव के उपाय के साथ अयोध्या पहुंचने की अपील की है। उन्होंने श्रद्धालुओं को खास सुझाव भी दिए हैं ताकि भीषण गर्मी में किसी को कोई परेशानी न हो। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा—”आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। ऐसे में हम श्रद्धालुओं से निवेदन करते हैं कि वे धूप से बचाव के लिए टोपी, पगड़ी या गमछा लेकर निकलें। उन्होंने आगे कहा—”अगर आप नींबू, चीनी, नमक अथवा ओआरएस घोल साथ रखेंगे, तो यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होगा। जौ के सत्तू की व्यवस्था हो सके, तो लू से बचाव के साथ-साथ पेट की तकलीफ भी नहीं होगी। गौरतलब है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासन की ओर से पेयजल समेत तमाम नागरिक सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। लेकिन, अयोध्या धाम तक पहुंचने के रास्ते में कोई असुविधा न हो, और भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने पर भी व्यवस्था सुचारू बनी रहे—यही महामंत्री चंपत राय का संदेश है।

error: Content is protected !!