धूम धाम व गाजे-बाजे के साथ अजांव से निकली कलश यात्रा, गूंजा जयकारा

 

विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

जनपद के नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम अजांव में नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा के साथ हुआ गाजे-बाजे के बीच यात्रा में हर ओर भक्ति का माहौल छाया दिखाई दिया। वातावरण में जयकारे की गूंज सुनाई पड़ रही थी।


कार्यक्रम की तैयारी सुबह से शुरू हुई। जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लगी। महिलाएं व बालिकाए भी कलश लिए वहां पहुंचने लगी 10 बजे के आसपास में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। भक्ति गीतों के बीच आगे-आगे शोभा यात्रा में शामिल लोग अबीर-गुलाल उड़ा रहे थे, तो पीछे कलश लिए महिलाएं व बालिकाऐ आगे बढ़ रही थीं। लोग यज्ञ स्थल से अजांव चौराहा , केवटली , मानपुर, होते हुए मुडेश्वर नाथ पहुंचकर जल भरा और जोतिखापुर,होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा तथा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश स्थापित हुआ। इस दौरान पंडित महेश उपाध्याय, विपिन ओझा, रमेश दूबे ,हरिश्चन्द्र पांडेय, सुनेश्वरी दत्त ओझा , राम अजोर ओझा ,विजय कुमार ओझा , उमेश दत्त ओझा , हरिश्चन्द्र ओझा विरंगी राजभर ,भोला राजभर ,राम गती राजभर पवन ओझा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!