सीतापुर संवाददाता संदेश महल समाचार
लहरपुर तहसील क्षेत्र के मोहल्ला चौपड़ी टोला में मदरसा रिज़वानुल उलूम में श्री हंस शैक्षणिक संस्थान लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उपेश कुमार जिला कार्यक्रम संचालन जिला सीतापुर द्वारा किया गया। उपेश कुमार ने बच्चों को नशा सम्बन्धी हानिकारक व दुष्प्रभाव के बारे में गभीरता से बताया और बच्चों को शपथ भी दिलाई बच्चों ने कहा हम शपथ लेते हैं कि तंबाकू का सेवन न खुद करेंगे न अपने जानने वालों को करने देंगे। हम अपनी तहसील व जिले को तंबाकू के नशे से मुक्त कराने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। एनजीओ की ओर से मदरसा रिज़वानुल उलूम में आयोजित संवाद में बच्चों ने एक स्वर में यह शपथ ली। आयोजित कार्यक्रम में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर बच्चों को तंबाकू के दुष्प्रभाव से भी अवगत कराया इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने तंबाकू से जुड़े सवाल पूछे और नशा मुक्त पर निबंध भी लिखा ।। निबंध प्रतियोगिता में आतिबा गौरी ने प्रथम स्थान ,हिमांशु राज ने दूसरा स्थान बेबी फ़हीन में तीसरा स्थान हासिल कर एनजीओ द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत चिल्ड्रेन पैराडाइज़ कॉन्वेंट स्कूल समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एहतिशाम बेग ने की। उन्होंने बताया कि तंबाकू ही सभी नशे की जड़ है। जो युवा एक बार तंबाकू का शिकार हो जाता है वह धीरे धीरे अन्य नशे भी करने लगता है। तंबाकू के कारण प्रतिदिन चार हजार और प्रतिवर्ष 14 लाख मौतें हो रही हैं। यह नशा और बीमारी दोनों है । तंबाकू से जुड़े तथ्यों को साझा किया। कार्यक्रम में मौजूद मदरसा अध्यापक स्टॉफ ने पर्यावरण को होने वा दुष्प्रभाव से जुड़ी जानकारी दी।