नंदऊपारा गांव में संपन्न हुआ सुंदरकांड पाठ एवं हवन का आयोजन

धनंजय मिश्रा
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल समाचार
मंगलवार को जनपद बाराबंकी के विकास खंड सूरतगंज अंतर्गत ग्राम नंदऊपारा में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के वातावरण में सुंदरकांड पाठ एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्रामवासी प्रेम नारायण सिंह के आवास पर संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से स्थानीय पुरोहित द्वारा मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चना के साथ किया गया। सुंदरकांड पाठ में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और भक्ति भाव से श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों का श्रवण किया।पाठ के उपरांत हवन संपन्न हुआ, जिसमें सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने आहुति देकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया और सभी श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।मौके पर आदर्श सिंह, शिवम् मिश्रा, दीपक शरल सहित तमाम श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।गांव में इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से सामूहिक सद्भाव और अध्यात्मिक चेतना को बल मिलता है।

error: Content is protected !!