नकब लगाकर चोरों ने लाखों पर किया हाथ साफ

सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

पिसावा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर को निसाना बनाया और सेंधा लगाकर लगभग दस लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।मिली जानकारी के अनुसार थाना पिसावा क्षेत्र के ग्राम जलालनगर निवासी रहीश पुत्र अज्जू के घर बीती रात चोरों ने घर के पीछे से सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंज़ाम दिया है।
परिजनों के अनुसार नंथनी 2 लाख नगद , कंगन सोने के झाले सोने के झूमड सोने के टीका सोने का चार जोड़ी पायल,और एक अंगूठी, सहीत बर्तन वेदा पीतल के व कीमती सामान लेकर फरार हो गए हैं।

error: Content is protected !!