रिपोर्ट –घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
पत्रकारों के लिए हमेशा मेरा दरवाजा खुला रहेगा उनके हर सुख दुख में पहुंचकर हर संभव मदद करना मेरी प्राथमिकता होगी ।सभी पत्रकार साथी समाज हित में न्याय संगत पत्रकारिता करें। आपके मान सम्मान के साथ कभी खिलवाड़ नहीं होने पाएगा। उक्त बातें बुधवार को नगर पंचायत है सर धनघटा में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने कही। बताते चलें कि धनघटा तहसील क्षेत्र के सभी पत्रकारों को दीपावली के दो दिन पूर्व सम्मानित करने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर धनघटा तहसील क्षेत्र के पांच दर्जन पत्रकारों ने पहुंचकर कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी पत्रकारों को माल्यार्पण कर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सम्मान किया वहीं तमाम पत्रकारों ने अपने-अपने समस्या और पत्रकार हित में अपनी बात को रखा मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि पत्रकारों के लिए सामूहिक बीमा व्यवस्था हो गई है। हर त्यौहार में पत्रकारों को भी शामिल किया जाए सोच के साथ यह कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने पत्रकारों को मिठाई अंग वस्त्र तथा मोमबत्ती देकर सम्मानित किया इस मौके पर पत्रकारों ने अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन देकर सामूहिक भवन हेतु भूमि की मांग किया। जिस पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि पत्र लिखकर इस कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार बुद्धि सागर मिश्रा ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि को पत्रकारों के सम्मान के लिए आभार प्रकट करते हुए पत्रकारों से निष्पक्ष पत्रकारिता की अपील किया वही अपने संबोधन में घनश्याम त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह का आयोजन कर नगर पंचायत अध्यक्ष ने सराहनीय कार्य किया है। इससे पत्रकार दुगने उत्साह के साथ अपने कार्यों को पूरा करेंगे ।इस मौके पर गणेश पांडेय, अमर राय, अशोक यादव, उर्फ साधू, इंद्रेश यादव, जगदीश पांडेय, विनोद दुबे, इंद्रमणि तिवारी, सुनील राय, घनश्याम त्रिपाठी बलवंत पांडेय अमित मिश्रा गिरधारी लाल जसवंत खगेंद्र मिश्रा वीरू गुप्ता रमेश चंद दुबे सौरभ त्रिपाठी प्रदीप अग्रहरि अकरम खान समेत पत्रकार मौजूद रहे।