नगर पंचायत घिरोर द्वारा निर्मित स्व.श्री गंधर्व सिंह भदौरिया की मूर्ति का हुआ अनावरण

रिपोर्ट
मो. आसिफ
मैनपुरी संदेश महल समाचार

घिरोर/ मैनपुरी घिरोर क्षेत्र के गोल चक्कर पर अप्रैल 2020 में रखी मूर्ति का उदघाटन कुछ माह बाद ही होना था लेकिन कोरोना काल में लॉक डाउन की वजह से मूर्ति का अनावरण ना हो सका लेकिन आज वो घड़ी आ ही गई
आप को बता दें कि गोल चक्कर घिरोर के नाम से जाना जाने वाला चौक अब उसको भदौरिया चौक के नाम से जाना जाएगा
मुख्य अतिथि केविनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के आगमन पर स्व. गंधर्व सिंह भदौरिया के पुत्र आनंद प्रकाश भदौरिया तथा अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया तथा पूर्व विधायक स्व. गंधर्व सिंह भदौरिया की मूर्ति का फीता काट कर उद्घाटन किया मूर्ति का अनावरण कर उन्होंने स्व.गंधर्व सिंह भदौरिया के चरणों में नमन करते हुए लोगों को उनके बारे में बताया तथा वहां पर मौजूद पण्डित जयदेव दीक्षित द्वारा मंत्रोच्चारण करते हुए स्व. गंधर्व सिंह भदौरिया की मूर्ति पर उनके नाती गोविंद सिंह भदौरिया,मोहन भदौरिया द्वारा जलाभिषेक किया गया तथा वहां मौजूद सभी अतिथियों के खाने की व्यवस्था भी की गई इस अवसर पर प्रदीप चौहान जिलाध्यक्ष,अरुण प्रताप सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष,दीपक जैन मंडल अध्यक्ष,आलोक गुप्ता क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवदत्त सिंह भदौरिया,इंद्र प्रकाश भदौरिया छोटू भदौरिया,आशीष भदौरिया,जय प्रकाश भदौरिया,विश्व प्रकाश भदौरिया,धर्मेंद्र भदौरया आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!