नगर पंचायत भोंगांव में बड़े धूमधाम से निकालीं गई साईं पालकी

 

दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के कस्बा भोगांव में आज श्री भोलानाथ साईं मंदिर निकट प्राइमरी स्कूल भोगांव से हवन पूजा के साथ निकाली गई साईंबाबा की पालकी इस शोभा यात्रा का शुभारंभ सोमनाथ काली मंदिर से होते हुए बेवर चौराहा चुंगी आलू मंडी रामचंद्र मंदिर दाऊजी मंदिर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए पीपल मंडी कोतवाली घंटाघर होते हुए साई मंदिर पर खिचड़ी भोग के साथ समापन किया गया इस अवसर पर साईभक्तों ने साई पालकी पर जगह-जगह पर फूल बरसा कर प्रसाद वितरण भी किया गया इस मौके पर भोंगांव नगर एवं आसपास के हजारों की संख्या में साईं पालकी यात्रा में साई भक्तों की भीड़ मौजूद रहीं सारे नगर में साईं के नाम की जय जयकार होती रही साई पालकी यात्रा में भोगाव के चैयरमेन नेहा आशषीश तिवारी जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बेवर से अविनय प्रताप एवम नगर के काफी साई भक्त मौजूद रहे साईं पालकी में पुलिस प्रशासन का भी सराहनी योगदान रहा।

error: Content is protected !!