नगर पंचायत हैसर बाजार में सपा प्रत्याशी मनीषा पासवान को को मिल रहा अपार जनसमर्थन

ब्यूरो रिपोर्ट —
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

जिले के दक्षिणांचल में स्थित नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा समाजवादी पार्टी से समर्थित प्रत्याशी मनीषा पासवान ने मलौली, दुघरा कला में जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में सर्व समाज के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है ।उन्होंने कहा कि लगभग 25 वर्षों से धनघटा हैसर क्षेत्र में मैंने समाज सेवा के रूप में काफी कार्य किया है और इस क्षेत्र के लोगों से काफी लगाव है लगभग 20 वर्षों से धनघटा मुख्यालय पर तेल गैस एजेंसी के नाम से गैस एजेंसी है सभी के सुख -दुख में हमने हमेशा भागीदारी लिया है ।यही कारण है कि आज धनघटा क्षेत्र में लोगों का अपार स्नेह व समर्थन मिल रहा है मेरी सोच है कि क्षेत्र में उद्योग धंधे शिक्षण संस्थान इंजीनियरिंग कॉलेज अस्पताल स्थापित हो जिससे बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए दूरदराज के सालों तक पलायन न करना पड़े गरीब तबके के लोग अपने बच्चों को कम खर्चे में शिक्षा दिला सके यदि आप लोगों ने आगामी 11 मई को अपना आशीर्वाद मुझे दिया तो नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा में विकास की गंगा बहेगी । क्षेत्र का कोई भी कोना अथवा घर ऐसा नहीं होगा जहां पर विकास की किरणे न पहुंचे। जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज यादव विश्वा यादव रमेश चंद यादव समेत तमाम समर्थक मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!