रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
ग्राम पंचायतो के विकास पर भले ही केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार पानी के तरह धन खर्च कर रही हो परन्तु जनपद के नाथनगर ब्लाक के शनिचरा चौबे ग्राम पंचायत में बन रहे सामुदायिक शौचालय पर नजर डाले तो गाँव से सटे कुआनो नदी के तलहटी पर बन रहा यह शौचालय सरकार की योजनाओं को मुंह चिढ़ा रहा है । आप को बता दे कि सरकार ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने और ग्रामीणों को शौच हेतु खुले में न जाने के लिए पूर्व मे योजना चला कर हर ग्राम पंचायतो मे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य कराए जाने का फरमान जारी किया था उसी आदेश के क्रम मे नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत शनिचरा चौबे ग्राम पंचायत मे लगभग 3 लाख 98 हजार की लागत से बन रहे सामुदायिक शौचालय को नियम को ताख पर रख कर ग्राम प्रधान द्वारा गांव से सटे कुआनो नदी के तलहटी मे बंधे से सटे बनाया जा रहा जो कभी और किसी समय नदी के धारा मे विलिन हो सकता है ग्रामीणों की माने तो बारिश के मौसम मे नदी का पानी बंधे सटे हुए तेज धारा मे बहता है ऐसे समय मे सामुदायिक शौचालय को कुआनो का पानी अपने आगोश मे ले सकता है और सरकार के द्वारा खर्च किए जा रहे लाखो रूपए बर्बाद हो सकते है ।इस संबंध मे जब ग्राम पंचायत सचिव गणेश त्रिपाठी से बात कर जानकारी किया गया तो वह कुछ बताने से कन्नी काटते रहे।