नदी में नहाने गए बालक की डूबकर मौत

धनंजय मिश्रा
सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
कोतवाली मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में सुमली नदी में नहाने गए बालक की डूबकर मौत हो गई। मृतक अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा है।
रामनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर ग्राम पंचायत के देवलियापुर गांव निवासी दिनेश राजपूत का 12 वर्षीय पुत्र शुभम रविवार दोपहर गांव से कुछ ही दूर स्थित मोहम्मदपुर सरसवां घाट में गांव के अन्य बच्चों के साथ नहाने गया हुआ था। नहाने के दौरान शुभम गहरे पानी में डूबने लगा। उसे डूबता देख अन्य बच्चे डरकर भाग निकले। सूचना गांव वालों को दी। परिजनों के साथ घाट पर पहुंचे ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद बालक को खोजने में सफल हुए। सीएचसी सूरतगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। शुभम की दो बहनें हैं। एसएचओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

error: Content is protected !!