नर्सिंग का कोर्स कराने के नाम पर 60 हजार की ठगी

फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल
नर्सिंग का कोर्स कराने के नाम पर 60 हजार की ठगी।रानीमऊ अल्लापुर निवासी अवधेश कुमार की बेटी आकांक्षा वर्मा नर्सिंग का कोर्स करना चाहती थी, लेकिन ठगों के जाल में फँस गई।गांव के कृष्ण कुमार ने सुल्तानपुर के एक कॉलेज में कम फीस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर पहले 20 हजार रुपये ऐंठ लिए।फिर प्रयोगात्मक और सालाना फीस के नाम पर कॉलेज के खाते में 15 हजार रुपये समेत कुल 60 हजार रुपये वसूल लिए।हद तो तब हो गई जब सितंबर में मार्कशीट के नाम पर और रुपये मांगे गए। इसी दौरान पता चला कि कॉलेज ही फर्जी निकला।कोतवाल डीके सिंह ने बताया— आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच जारी है।

error: Content is protected !!