रिपोर्ट
ठाकुर प्रसाद
सीतापुर संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद तहसील महोली ब्लाक पिसावा में थाना अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने नवनिर्वाचित प्रधानों को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सिखाएं गुरु।
थानाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए प्रधानों से यह अपील की कि ग्राम प्रधान गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखे जिसने वोट दिया या फिर नहीं सभी का सम्मान करें गांवों में रैली नारेबाजी, अपमान जनक शब्दों का प्रयोग न करें।
इस मौके पर सभी प्रधानों को सम्मानित किया इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि सभी परिवारों को विकास व उनका सम्मान करे।इस मौके पर बाजनगर प्रधान कांति ग्राम पंचायत गुरसडां प्रधान रामचंद्रर कुइयां खेड़ा के प्रधान रामकुमार अर्कवंशी ग्राम पंचायत बबुर्दीपुर से प्रधान नमिता गुप्ता माथन ग्राम पपचायत से नसीम खोजेपुर ग्राम पंचायत से प्रधान संतोंश कुमारी उपस्थित रहे।