नवरात्रि व रमजान के दृष्टिगत थाना मेहदावल पर आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

रिपोर्ट—घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

संतकबीरनगर।पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में आगामी त्योहार नवरात्रि व रमजान के दृष्टिगत आज दिनांक 19.03.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल रविन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग की गई, जिसमें थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति / ग्राम प्रधान व अन्य काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया । मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों से त्योहार के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । लोगों से शांति व भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई तथा त्यौहार के दौरान गड़बड़ी पैदा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु सख्त हिदायत दिया गया साथ ही उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई ।

error: Content is protected !!