रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
महुली थाने के नवागत एचएसओ कृष्ण देव सिंह ने रविवार को क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक करके शांति व्यवस्था और चुनाव पर चर्चा किया। उन्होंने कहा कि गांवो में किसी भी प्रकार के विवाद को सूचना तत्काल पुलिस को दे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इंस्पेक्टर केडी सिंह ने ग्राम प्रधानों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि छोटे छोटे विवादों को आपस में मिलजुल कर समझैता कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। उन्होंने कहा कि विवाद होने तथा कही पर भी किसी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर पुलिस को सूचना दे। उन्होंने कहा कि चुनाव में गुटबाजी ना होने दे और लोगो को भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए जागरूक करें। पुलिस सदैव सुरक्षा के प्रति तत्पर है। उन्होंने पुलिसकर्मियों से आम जनता से नरमी के साथ पेश आने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से एसएसआई प्रमोद कुमार यादव,महफूज आलम, चौकी प्रभारी कालीजगदीशपुर रमजान अली,नत्थू प्रसाद,रमेश तिवारी, कांस्टेबल पप्पू सिंह, अनिल कुमार यादव, शैलेन्द्र उपाध्याय, अजीत कुशवाहा,अशोक कुमार सिंह, उमेश यादव, ग्राम प्रधान महेश यादव, उदय राज यादव, मोहम्मद फिरोज खाँ, मोहम्मद इलियास, शमसाद अहमद गामा,अब्दुलरब खां, बब्बल,केडी खान,सुबास,बसंत यादव,मदनलाल साहू आदि मौजूद रहे।