नवागत पुलिस अधीक्षक ने संभाला कार्यभार, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाना प्राथमिकता

बाराबंकी संदेश महल
नवागत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने शुक्रवार को जनपद बाराबंकी में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत पुलिस लाइन स्थित सभागार में मीडिया कर्मियों से भेंट कर कानून-व्यवस्था संबंधी प्राथमिकताओं को साझा किया। प्रेस वार्ता के दौरान विजयवर्गीय ने स्पष्ट किया कि जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखना तथा अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने पुलिसिंग को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए तकनीकी उपायों की जानकारी दी। इसके तहत पुलिसकर्मियों की गश्त को ट्रैक करने के लिए बारकोड प्रणाली लागू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि थानों व कार्यालयों में नियमित जनसुनवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि लोगों को त्वरित न्याय मिल सके। यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए क्षेत्रीय परिवहन विभाग के सहयोग से ई-रिक्शा आदि के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा।महिला एवं बाल अपराधों को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस टीम हर सप्ताह पूर्व पीड़िताओं से संपर्क कर उनकी सुरक्षा और सहायता सुनिश्चित करेगी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्रिनेत्र कैमरों की संख्या में वृद्धि की जाएगी और मौजूदा कैमरों का सतत संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “जनता को न्याय दिलाना एवं निष्पक्ष कार्यवाही करना” ही उनका मुख्य उद्देश्य है।

error: Content is protected !!