नव दुर्गा मंदिर परिसर में “दुर्गा वाटिका” की स्थापना पौधारोपण कर दिया हरियाली का संदेश

रामनगर बाराबंकी संदेश महल
ग्राम चन्दनापुर स्थित नव दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को “दुर्गा वाटिका” की स्थापना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा महादेवा मंडल अध्यक्ष अमित सिंह ने नीम का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि पर्यावरण प्रेमी श्री कुँवर मोनू भास्कर ने कल्पवृक्ष (पारिजात), वहीं पूर्व मंडल महामंत्री श्रवण कुमार ने कदंब का पौधा लगाया।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्रीकांत शुक्ला (सिरौली कलां), मंदिर पुजारी और भक्तजन उपस्थित रहे। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी सुश्री अल्पना पांडेय ने सभी को श्यामा तुलसी का पौधा भेंट किया। मंदिर परिसर में नीम, पीपल, कदंब, तुलसी, बेल, अशोक, गुड़हल और पारिजात के पौधे लगाए गए तथा उनकी सुरक्षा के लिए आयरन गार्ड भी अतिथियों द्वारा लगाए गए।अवसर पर डिप्टी रेंजर मोहित श्रीवास्तव, वन दरोगा श्याम लाल, तुषार कुमार,वन रक्षक सत्येंद्र, माली राम तिलक, वनकर्मी दुर्गेश यादव सहित अन्य वन विभाग कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के महत्व को लेकर जागरूक किया गया।

error: Content is protected !!