रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल
मुखलिसपुर अपने आवास पर रविवार को बसपा के धनघटा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी एंव वरिष्ठ समाजसेवी नीलमणि के द्वारा अपने निवास स्थान मुखलिसपुर में नव वर्ष के अवसर पर पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रखर समाजसेवी नेता नीलमणि ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड 19 में पत्रकार भाईयो द्वारा बतौर जीवन सुरक्षा बचाव कार्य एवं जागरूकता में जो जनहित कार्य किया गया उसका शुक्र गुजार करने के लिए न हमारे पास कोई सामार्थ्य है और न ही कोई शब्द है । क्यो कि वह कोई सेवा नही मदद नही अनुकम्पा थी।आज जो गरीब लाचार बेबसो तक लोगो का अधिकार सुरक्षित है तो वह पत्रकार बंधुओ की निष्पक्ष पत्रकारिता की वजह से सुरक्षित है । ऐसे कलम कारों को नववर्ष के शुभ अवसर पर समाज सेवी नील मणि ने हार्दिक बधाई देते हुए बतौर मंगल कामना के साथ पत्रकारो को सम्मानित कर रहे थे । उन्होने कहा कि जान जोखिम मे डालकर जनहित मे कार्य कर रहे पत्रकार बंधुओ का सम्मान करने काआज ये अवसर बड़े भाग्य से प्राप्त हुआ है ।
उल्लेखनीय है कि अरसों बाद जनपद का यह पहला अवसर रहा है जब किसी समाजसेवी द्वारा निष्पक्ष पत्रकारिता का आभार व्यक्त करते हुए पत्रकारो को मुखलिसपुर में सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिले से लेकर तहसील , विकास खण्ड व ग्रामीण अंचलो के पत्रकारों मे वरिष्ठ पत्रकार के के मिश्र ,रमेश चन्द्र,बधिसागर मिश्रा,घनश्याम,त्रिपाठी,अकरम खा,खगेन्द्र मिश्र,आशुतोष मिश्र,इंद्रमणि त्रिपाठी,जगदीश पांडेय वरुणेन्द्र शर्मा,बलवंत पांडेय,अमित मिश्रा,नियाज खान समेत तमाम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं समाचार पत्रों के तहसील व ब्लॉक स्तरीय पत्रकार मौजूद रहे।