नशेड़ी ने खाना देने से मना करने पर पड़ोसी महिला पर कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

 

उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र के गांव लालनगंज में एक नशेड़ी ने खाना देने से मना करने पर पड़ोसी महिला की सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। कोतवाली पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया।
लालनगंज निवासी मुख्तार अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसका पड़ोसी 40 वर्षीय संजय नशेड़ी और सनकी किस्म का व्यक्ति है। इस पर मारपीट के कई मुकदमे दर्ज हैं। घर वाले भी उसको तरजीह नहीं देते।उसने नशे की हालत में घर में घुसकर पत्नी नगीना (45) से खाने की मांग की, मना करने पर वह देख लेने की धमकी देते हुए चला गया।
रात करीब 11 बजे मुख्तार अली, पत्नी नगीना, साली सकीना तीनों छप्पर के नीचे लेटे थे। इसी बीच अचानक पत्नी के चीखने की आवाज सुनाई दी तो सब जाग गए। उस वक्त संजय गालियां देते हुए नगीना के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर रहा था। बाद में शव को घसीटता हुआ घर के बाहर ले जाकर गड्ढे में फेंक दिया और भाग गया। उसके सिर पर खून सवार था, इसलिए किसी ने भी उसको पकड़ने की कोशिश भी नहीं की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि आरोपी संजय को घटना के थोड़ी देर बाद ही जलालपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Content is protected !!