नशे की हालत में लूट की झूठी सूचना देना युवक को पड़ा भारी

रिपोर्ट/- मोहम्मद आसिफ फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल समाचार

नशे की हालत में लूट की सूचना देना युवक को भारी पड़ा। जिसे लेकर पुलिस हलकान रही पूछताछ में सूचना मनगढ़ंत निकली।
नशे की हालत में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के आनंदीपुर निवासी सोनू उर्फ सुनील ने डायल-112 पर सिहाली गांव के पास दो लाख रुपये लूट की सूचना दी। इसके मिलते ही हरकत में आई पीआरवी ने फतेहपुर कोतवाल को मामले की जानकारी दी।
प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ पहुंचे और आसपास के थानों को भी अलर्ट किया गया। देर रात तक लुटेरों की तलाश में हलकान रहीं पुलिस ने जब सूचना देने वाला युवक मिला तो उसने बताया कि उसके साथ उसकी बुआ के लड़के मनीष ने लूटपाट की है।
पुलिस उसे थाने लेकर पहुंची और कड़ाई से पूछताछ की तो उसका नशा उतर गया।
लूट की झूठी सूचना देने की बात स्वीकार की।

error: Content is protected !!