नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत गंभीर जिला चिकित्सालय रेफर रास्ते में मौत

रामनगर बाराबंकी संदेश महल
रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे नसबंदी ऑपरेशन के दौरान एक चौंतीस वर्षीय महिला की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय बाराबंकी इलाज के लिए भेजा गया।

जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित किया।बता दें परिजनों ने चिकित्सीय टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।मृतिका के रिश्तेदार गुड्डू पुत्र गयादीन निवासी ग्राम गणेशपुर थाना रामनगर ने बताया कि 34 वर्षीय शांती पत्नी अमरेश कुमार निवासी ग्राम बिकनापुर अपने घर पर अकेली रहती थी। जिसे आशा बहू नसबंदी के लिए सीएचसी रामनगर लाई थी जहां पर ऑपरेशन के दौरान शांती की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल भेजने के साथ हम लोगों को सूचित किया गया। जब हम लोग एंबुलेंस के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां पर चिकित्सकों ने शांति देवी को मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर नसबंदी कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों की लापरवाही से जान चली गयी।

error: Content is protected !!