नहर टूटने सैकड़ो एकड़ गेहूँ की फसल खराब

वाराणसी कछवांरोड़ । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भोरकला गाँव में ज्ञानपुर नहर प्रखंड के टूटने से सैकड़ों एकड किसानों की तैयार गेहूं का फसल नष्ट हो गयें हैं जिससे भोरकला गाँव के किसानों में काफी आक्रोश है जहां किसान पकी फसल से खुश हो रहें थें इसी बीच नहर विभाग के लापरवाही के कारण किसानों की खडी फसल बर्बाद हो रहीं हैं कल रात में समय लगभग 1:00 बजे नहर टूटने से किसानों की तैयार गेहूं का फसल नष्ट हो गयें हैं जिसमे प्रमुख किसान हैं कृपा शंकर दुबे, नंन्द लाल दुबे, विजयी मिश्रा, विजय नारायण सिंह, राम नरेश दुबे, श्याम धर मिश्रा, सुरेश पाण्डेय, एवं राम नरेश विश्वकर्मा की पुरी फसल बर्बाद हो गयी हैं इसकी सूचना नहर विभाग को दे दिया गया है ।जिसका मरम्मत कराया जा रहाँ है ।

error: Content is protected !!