रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
सरकार के मंसूबों पर लकड़ कट्टे हावी है, जिसका ज्वलंत उदाहरण रमवापुर तेलवारी में काटा गया गूलर का पेड़ तो बानगी है,जबकि लकड़कट्टे ऐलानिया चैलेंज देकर पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला रहे हैं। आखिर इनको संरक्षण कहां से मिलता है, लकड़कट्टो का खुलेआम चैलेंज वन विभाग पर सवालिया निशान लगा रहें हैं।

मिली जानकारी के अनुसार थाना रामनगर ग्राम रामपुर तेलियानी गांव के समीप सड़क किनारे काटा गया गूलर का पेड़ वन विभाग के गले की फांस बनता जा रहा है।

अहम पहलू यह है कि गूलर के कटे पेड़ को मौके पर वन रक्षक महेंद्र वर्मा ने जब पकड़ा तो स्कूल में बच्चों के अलाव व्यवस्था का सहारा लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया, जबकि हकीकत यह है कि वर्तमान में सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक सभी विद्यालय बंद हैं, फिर आखिर कटे गूलर के पेड़ की लकड़ी गयी तो गई कहां। मामले को लेकर कुछ स्थानीय लोगों ने शिकायत डीएफओ से की तो कारवाई का आश्वासन देकर वह भी फोन बंद कर लिए।
