नाजरीन की हुई मौत के मामले में पिता ने लगाया हत्या का आरोप जांच में जुटी पुलिस

 

रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल समाचार

संदिग्ध हालात में अस्पताल लाई गई नाजरीन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के जिला बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली के मौलवीगंज मोहल्ले का मामला है। लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग, नेपालगंज निवासी वारिस अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी पुत्री नाजरीन 25 वर्ष का विवाह सात नवंबर 2019 को फतेहपुर कस्बे के मोहल्ला मौलवीगंज निवासी निसार अहमद के पुत्र जाबिर से किया था। उसका आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोग आएदिन उसकी बेटी को मारते-पीटते थे। बृहस्पतिवार को उसके दामाद जाबिर का फोन आया कि उसकी पुत्री की तबियत खराब है जिसे जिला अस्पताल ले जा रहा हूं। संदेह होने पर वह सीधे जिला अस्पताल पहुंचा जहां पता चला कि जिला अस्पताल लाते ही चिकित्सकों ने उसकी पुत्री नाजरीन को मृत घोषित कर दिया।
उसका आरोप है कि उसकी पुत्री के शरीर पर चोट के निशान थे। ऐसे में आशंका है कि उसकी पिटाई करने के बाद जहर देकर हत्या की गई है। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी

error: Content is protected !!