रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल
धनघटा -संतकबीरनगर ।नाथनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत अलीनगर,पीड़िया, नाथनगर में भोजपुरी फिल्म कर्म पुत्र की शूटिंग की गई। इसी क्रम में शुक्रवार को कस्बा नाथनगर के निकट ग्राम पंचायत अलीनगर के कठनैया नदी पुल तथा गांव में फिल्म की शूटिंग की गई । इस फिल्म की प्रोड्यूसर साक्षी यादव जो काली जगदीशपुर के निकट तुलसी रतन जनपद गोरखपुर की रहने वाली हैं, डायरेक्टर इकबाल बॉक्स( मुंबई) ,मुख्य कलाकारो में विनोद यादव हीरो के रूप में, हीरोइन सुदीक्षा झा है। उक्त मामले की जानकारी देते हुए फिल्म के हीरो विनोद यादव ने बताया कि इसमें मुख्य कलाकार सुशील सिंह, सोनू पांडेय, सुधा झा तथा प्रकाश जैसे कलाकार है शामिल है। यह फिल्म एक अनाथ बच्चा जो मुंबई में रहता है अपने कर्म के बल पर समाज में प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त करता है ।इसी थीम पर इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इसके पहले मेरी एक फिल्म गुंडा 2017 में रिलीज हो चुकी है तथा दूसरी फिल्म बल व बलिदान मार्च में रिलीज होने वाली है। यह मेरी तीसरी फिल्म है जिस पर मेरा सपना था कि इस फिल्म की शूटिंग अपने ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर संत कबीर नगर जिले के तमाम गांवो में करके जिले का व क्षेत्र का नाम रोशन करें । इसी क्रम में शुक्रवार को अली नगर में इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग की गई। आगे तमाम जगहों पर शूटिंग की जाएगी तथा मेरा प्रयास रहेगा की पूरी फिल्म की संत कबीर नगर जिले में ही सूटिंग किया जाय।