नाथनगर में भाजपा चुनाव कार्यालय का दिगपाल पाल ने किया फीता काटकर उद्घाटन

 

रिपोर्ट
अनन्यमिश्र
नाथनगर,संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का नाथनगर में विधिवत उद्घाटन किया गया । सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख नाथनगर दिगपाल पाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात पंडित दीनदयाल उपाध्याय व भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कार्यालय का उद्घाटन हुआ। भारतीय जनता पार्टी के तरफ से धनघटा विधानसभा के उम्मीदवार गणेश चौहान ने इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए जी जान से भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने की अपील की। उद्घाटन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं में मंडल अध्यक्ष नाथनगर रत्नेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष महुली राजू गुप्ता, विंध्यवासिनी चतुर्वेदी, डॉक्टर डी डी सिंह, युग्गी लाल शर्मा, रामबचन राजभर, धनंजय चौधरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!