रिपोर्ट
अनन्य मिश्र
नाथनगर संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
नाथनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों का 2020-2021 वित्तीय वर्ष का सोशल ऑडिट के सत्यापन का कार्य आज से शुरू हो गया। आज नाथनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अछती, अलीनगर, अतरौलिया उर्फ मठिया अम्मा देई, बघारी उर्फ परशादीपुर तथा बलही में सोशल आडिट का कार्य शुरू हुआ। सभी स्थानों पर सोशल ऑडिट का कार्य शांतिपूर्वक आज संपन्न हो गया । इसी क्रम में नाथनगर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले अतरौलिया उर्फ मठिया गांव में बीआरपी बघौली सुनील कुमार के नेतृत्व में सोशल ऑडिट टीम के सदस्य आशुतोष ,राम विजय, परशुराम और उषा देवी के साथ सोशल ऑडिट का कार्य संपन्न हुआ इस अवसर पर गांव के प्राथमिक विद्यालय में खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पहुंचे ग्राम वासियों के सामने बीआरपी सुनील कुमार ने 2020 _21 के वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा ग्रामीणों के सहमति के आधार पर अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे। बैठक शुरू होने के तत्काल बाद ग्राम वासियों की सहमति से गांव के बुजुर्ग व्यक्ति राम मिलन यादव को ध्वनि मत से कार्यक्रम का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। अध्यक्ष के निर्देशन पर विगत वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्यों की चर्चा की गई। इस अवसर पर जितने कार्य बीआरपी द्वारा चर्चा में लाए गए उन सभी कार्यों का गांव वासियों ने समर्थन किया तथा कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व प्रधान अतरौलिया उर्फ मठिया इंद्रेश कनौजिया, वर्तमान प्रधान मुलायम सिंह यादव ,पन्ने लाल यादव ,शैलेश कनौजिया ,राममिलन, भगवान दास कलिदरा देवी, लक्ष्मीना, शांति समेत सैकड़ों की तादात में महिला व पुरुष ग्रामवासी मौजूद रहे।