अविनाश कुमार सिंह
बहराइच संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के नानपारा कस्बे में दो समुदायों के बीच तनाव हो जाने से बाजार की दुकानें बंद करवा दी गई हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। बताया जा रहा है कि नानपारा कस्बे में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर समुदाय विशेष द्वारा भीड़ के रूप में गांधी पार्क के निकट उत्तेजक नारे लगाते हुए भीड़ एकत्र हो गई। तनाव की स्थिति बनते देख बाजार की दुकानें बंद हो गई।बाजार में सन्नाटा छा गया। मौके पर सीओ प्रद्युम्न सिंह,तहसीलदार अजय यादव,नायब सुरेंद्र वर्मा व चारों थाने की फोर्स तैनात हो गई। पुलिस बाजार में एनाउंस कर चेतावनी देती रही।तनाव को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि हालात खराब होने से पहले ही स्थिति संभाल ली गई है।