गया संदेश महल
गया जिले के इमामगंज थाना कांड संख्या 260 / 24 एक 6 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म घटना के बाद मारकर फेंक दिया गया था। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 90 घंटे के अंदर पॉक्सो एक्ट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया घटना 4/ 9 /2024 को ,धारा 65/2 बी एन एस एवं 4 / 6 पॉक्सो एक्ट दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा इस कांड में काफी गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन जिसमें अनुमंडल पुलिस प्राधिकारी इमामगंज को घटाना का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें थाना अध्यक्ष इमामगंज एवं पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तकनीक की शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी करने को शामिल किया गया साथी एक एफएसएल टीम को भी घटनास्थल के निरीक्षण के लिए भेजा गया उक्त विशेष टीम द्वारा आसूचना संकलन कर लागतार छापामारी करते हुए गया पुलिस को अनुसंधान तीव्र गति से करते हुए आरोपी को सिकारिया मोर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया आरोप पत्र समर्पित किया गया कर दोषी को करी सजा दिलाई जाए, गिरफ्तार अभियुक्त भोला भुईया पिता बिरिच भुईया गांव प्रांणचक थाना इमामगंज जिला गया।