नाबालिग से रेप के मामले में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों से आईजी ने मांगा जवाब

 

रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

एक गांव में नाबालिग से रेप के मामले को आईजी जोन लक्ष्मी सिंह ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश के साथ सीओ व कोतवाल धौरहरा से देरी के कारण में स्पष्टीकरण मांगा है।
गौरतलब हो कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री को गांव के ही दो लोगों पर अगवा कर रेप करने का आरोप लगाते हुए तीस अप्रैल को मामले की तहरीर पुलिस को दी थी, किन्तु पुलिस ने मामले में रिपोर्ट नहीं दर्ज की थी। पीड़ित के परिजन ने तहरीर में आरोप लगाया था कि 29 अप्रैल को नाबालिग बालिका को गांव के ही पिंटू पुत्र गुड्डू और दो अन्य अज्ञात घर से उठा ले गए थे और उसको कमरे में बंदकर उसके साथ दरिंदगी की थी। जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।इस संबंध में
पिता ने 30 अप्रैल को कोतवाली धौरहरा पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने इसे चुनावी रंजिश का मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया था। परिजन का कहना है कि उनके ऊपर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है और समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मामले की शिकायत आईजी जोन लक्ष्मी सिंह के पास पहुंची थी।
नाबालिग लड़की के अपहरण के बाद रेप के मामले में 10 दिन बाद भी रिपोर्ट न दर्ज होने पर आईजी लखनऊ जोन लक्ष्मी सिंह ने मामले का संज्ञान लेकर तत्काल मुकदमा लिखाने के आदेश दिये हैं। मामले में सीओ व कोतवाल धौरहरा से मामले में जवाब भी तलब किया है। कोतवाल विद्यासागर पाल ने बताया कि मामले में आरोपी पिंटू पुत्र गुड्डू और दो अन्य अज्ञात निवासी चहलुआ थाना कोतवाली के खिलाफ अपरहण, रेप व पॉक्सो एक्त के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच की जा रही है। शासन से जो स्पष्टीकरण मांगा गया है, उसका भी जवाब दिया जाएगा।

 

error: Content is protected !!