रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर ,संदेश महल समाचार
संत कबीर नगर। जिले के नाथनगर ब्लाक के निकट नोक्ता गांव के होनहार सपूत रत्नेश के नायब तहसीलदार के पद पर चयन के बाद प्रथम बार गांव आगमन पर गांव तथा क्षेत्र के लोगों ने पलके बिछा दी। घर गांव तथा क्षेत्र के लोगों ने फूल मालाओं से रत्नेश का भव्य स्वागत किया। घर गांव रिश्तेदार तथा क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।
नोक्ता गांव निवासी रत्नेश ने यूपीपीसीएस 2022 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नायब तहसीलदार का पद हासिल किया है। नायब तहसीलदार बनने पर परिवार सहित क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है ।साथ ही ग्रामीणों के द्वारा मिष्ठान वितरण भी किया गया। रत्नेश ने बताया कि उन्होंने पांचवी बार में पीसीएस परीक्षा पास की है। उन्होंने न्यायिक विभाग से रिटायर्ड पिता रामकृपाल यादव के सपने को साकार किया है। रत्नेश ने कहा कि वह देश के अंदर रहकर जनता की सेवा करेंगे। सरकार की हर योजना को जरूरतमंद तक पहुंचाने का काम करेंगे।
बेटे की कामयाबी से मां बासमती ,बहन संजू ,मंजू, अंजू, रेनू व भाई सिद्धार्थ यादव खुशी से फूले नहीं समा रहे है। घर में जश्न का माहौल है। स्वागत समारोह में सपा नेता रामा यादव, केडी यादव ,लक्ष्मी यादव ,भंवर यादव ,पिंकू यादव ,रामवृक्ष यादव सहित गांव तथा क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।