नाली निर्माण और इंटरलॉकिंग कार्य नहीं हो रहा मानक अनुरूप

मुलायम सिंह
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

जनपद लखीमपुर-खीरी के विकास खंड नकहा के ग्राम सभा बंजरिया में पंचायत में करवाया जा रहा इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं किया जा रहा है साइड में जो डिवाइडर की जुड़ाई की जाती है।जिसमें पीले ईट का प्रयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य
मुरली के घर से वीरेंद्र पांडेय के घर तक बनना है। प्रधान व सचिव की सांठ-गांठ के चलते विकास केवल कागजों पर जमीनी स्तर कुछ और है एक नज़र ग्राम पंचायत बंजरिया की है।
ग्रामीणों का कहना है नाली निर्माण और इंटरलॉकिंग कार्यों में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव की मिलीभगत से सभी नियम कानून ताख पर रखकर गुणवत्ता विहीन कराया जा रहा है ग्राम प्रधान से जब पूछा गया चौड़ाई और लंबाई का मानक क्या है तो उन्होंने बताया मुझे मालूम नहीं है।सरकार की मंशा है गांव शहर जैसा दिखे लेकिन सरकार की मनसा को चकनाचूर करते हुए ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव सरकार के रुपए को पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं जिम्मेदार अधिकारियों को भनक लगती हैं या नहीं अगर लगती है तो इन पर अंकुश क्यों नहीं लगा पाते हैं अधिकारियों के ऊपर बड़े सवाल खड़े होते हैं।
इसी कारण अधिकारियों से विश्वास उठता चला जा रहा है।

 

error: Content is protected !!