निकाय चुनाव को लेकर भोगांव थाने पर मीटिंग

पवन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव के अंतर्गत मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा भोगांव थाने में निकाय चुनाव को लेकर मीटिंग की गई।देर रात तक सर्किल में चारो थाने बिछवां किशनी बेवर भोगांव थानों के सभी प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष अबकारी कस्बा इंचार्ज निकाय चुनाव को लेकर शासन के निर्देश अनुरूप सर्किल चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु आदर्श चुनाव एवं आचार संहिता का पालन करने हेतु मतदान को सर कुशल संपन्न कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए एवं निकाय चुनाव को दृष्टिगत शासन 0 टाल नीति के अनुरूप अपराधियों एवं शराब मादक पदार्थ शस्त्र माफिया को गिरफ्तार करने एवं नकेल कसने तथा लंबित विवेचना को गुण दोष के आधार पर निस्तारण की मीटिंग देर रात तक चली भोगांव सर्किल मैं होने वाले निकाय चुनाव के लिए सभी थानों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण ने अपनी कमर कसली है तथा निकाय चुनाव के प्रत्यक्ष को एवं शस्त्र को अपने-अपने शस्त्र जमा कराने के लिए अपील की है कि वह चुनाव के दृष्टिगत अपने शस्त्र थाने पर अथवा शस्त्र विक्रेता की दुकान पर जमा करके संबंधित सूचना थाने में दें अन्यथा शस्त्र निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी इसी दौरान सेवा क्षेत्रा अधिकारी भोगांव द्वारा सभी थानों के चुनाव नोडल अधिकारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं इसी मौके पर थाना प्रभारी भोलू भाटी स्पेक्टर अरुण कुमार उपनिरीक्षक आदेश भारद्वाज उपनिरीक्षक सतीश चंद्र गौतम बृजनाथ सिंह आरक्षी दीपू आरती गौरव आरक्षी विकास विक्रम सिंह आज समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

error: Content is protected !!