रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार
रामनगर बाराबंकी। एसडीएम व सीओ ने भारी पुलिस बल के साथ नगर निकाय चुनाव एवं आगामी त्योहारों के मद्देनजर भ्रमण कर शांति एवं सुरक्षा का एहसास दिलाया। उप जिलाधिकारी तान्या व पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र तथा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवनारायण सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बा रामनगर बुढ़वल चौराहा आदि स्थानों का पैदल गस्त करते हुए लोगों से कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के साथ आगामी त्यौहारों में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें इसमें खलल डालने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को किसी भी प्रकार से बक्सा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी क्योंकि प्रशासन की मंशा है कि क्षेत्र में शांति व सौहार्द कायम रहे इसके लिए हम हर प्रकार से तैयार हैं। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा वरिष्ठ उप निरीक्षक विष्णु कुमार शर्मा तथा मुनव्वर बेग सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।