निराश्रित गौवंशो के लिए बनाए गए अस्थाई पशुबाड़ो में हो रही है गौवंशो की मौत प्रवीण कुमार सिंह

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत सचिव द्वारा जारी शासनादेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिस वजह से निराश्रित गौवंशो के लिए बनाए गए अस्थाई पशुबड़ो में हो रही है गौवंशो की मौत ग्रामीण क्षेत्र में निराश्रित पशुओ के लिए जहाँ एक तरफ अस्थाई पशुबाड़े बनवाने के आदेश जारी किए है जिसकी देख रेख जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी और अस्थाई पशुबाड़े बनवाने का कार्य की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत सचिव को दी गयी है जिससे सचिव के द्वारा निर्माण कराये गए अस्थाई पशुबाड़े में ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित पशुओ को सहारा मिल सके और उन्हें ठंड में रहने व खाने की उचित व्यवस्था मिल सके जिस संबंध में समय समय पर जिम्मेदारों द्वारा बैठक कर उचित दिशा निर्देश भी जारी किए गए जिससे निराश्रित पशुओं को सहारा मिल सके शासन व जिला प्रशासन के हर कोशिश के बाद भी ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव जारी आदेशो को दर किनार कर जारी आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए अस्थाई पशुबाड़े का निर्माण नही करा रहे निर्माण मात्र फोटो ग्राफी और कगजपूर्ती तक सीमित है अस्थायी पशुबाड़े योजना निराश्रित पशुओं तक नही मिल पा रही रहात उदाहरण के तौर पर विकास खंड सिधौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हुसैनपुर मे बनाये गए निराश्रित गौवंशो के लिए बनाए गए अस्थाई पशु बाडा खुले आकाश में बनाये गये है जिस वजह से निराश्रित गौवंशो की मौत का सिलसिला जारी है। विगत चार दिनों में सात गौ वशो की मौत हो चुकी है। पशुपालन विभाग द्वारा गांवो व नगरों में घूमने वाले निराश्रित पशुओ को आश्रय स्थल पर पहुंचाने के निर्देश हैं। जिनमें प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम दस पशुओ को आश्रय देने की जिम्मेदारी प्रधानो को दी गई है। इन आश्रय स्थलो पर पशुओं की चिकित्सा के साथ हरे चारे की व्यवस्था करने का भी स्पष्ट निर्देश है। इसके बावजूद क्षेत्र के प्रधान इस पर कोई ध्यान नही दे रहे हैं। हुसैनपुर ग्राम पंचायत मे खुले मे बनाये गये पशु आश्रय स्थल में विगत चार दिनो में सात गौवंशो की मौत हो चुकी ही जिनमे तीन गौवंशो की मौत 12 जनवरी को व चार की मौत शनिवार को हो गई। ग्रामीणों के अनुसार इन गौवंशो की मौत ठंड लगने की वजह की घटना की जांच कराकय कार्यवाही की जाये और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!